Breaking News in Primes

ग्राम बलकवाड़ा में हजरत चांद शाह वाली का तीन दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन

0 43

ग्राम बलकवाड़ा में हजरत चांद शाह वाली का तीन दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन

कसरावद(राजू पटेल)

कसरावद तहसील के ग्राम बलकवाड़ा में दादाजी सरकार उर्स कमेटी के सदर समीर खान ने बताया कि ग्राम बलकवाड़ा में हजरत चांद शाह वाली का 3 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया जिसमें तकरीर का प्रोग्राम अयोजित किया गया जिसमें बदोदा से पढ़े मुफ्ती साहब ने पैगाम अमन दिया वही जुलूस निकल कर चादर पेश कर रंग ए महफिल अयोजित की गई, इसमे कव्वाल आलमगीर साहब ने सूफी कलाम से समा बांधा
इसमे मुख्य अतिथि खरगोन मुस्लिम समाज जिला सदर और पार्षद जनाब रियाजुद्दीन शेख, पार्षद जनाब वारीश, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ खान, पत्रकार अबरार पठान,पत्रकार सेवकराम चौबे ने सिरकत की जो कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की, इसमें हिंदू समाज के भाई बहनों ने भी लंगर का लुफ्त उठाया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांचू बाबा,दारा बाबा, डॉ. हनीफ खान, फिरोज शाह सरपंच, रहूफ भाई,सद्दाम खान, वसीम, राजा खान, गबू खान, बब्लू खान ने सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!