Breaking News in Primes

वंदे भारत ट्रेन में सफर के दौरान मगाये गए खाने में निकला कीड़ा, कॉन्ट्रैक्टर पर लगा 50 हजार का जुर्माना

0 48

चेन्नई
वंदे भारत से यात्रा कर रहे एक यात्री को तिरुनेलवेली और चेन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन में भोजन के रूप में परोसे गए सांभर में तीन कीड़े मिले. मुरुगन नाम के यात्री ने इसकी शिकायत करने के लिए फूड प्रोवाइडर को फोन किया था. मुरुगन ने कहा कि फूड प्रोवाइडर ने दो कीड़े अपने हाथ से निकाल दिए जबकि एक बचा हुआ कीड़ा मुरुगन ने अपने हाथ से निकाला. जानकारी के मुताबिक फूड प्रोवाइडर ने यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की कि यह कोई कीड़ा नहीं बल्कि जीरा है. इस सफाई से परेशान होकर मुरुगन ने शिकायत आगे बढ़ा दी. उन्होंने बातचीत को कैमरे पर रिकॉर्ड किया और खाने को वापस कर दिया. उनके आसपास मौजूद यात्रियों ने भी खाना वापस कर दिया.

‘ऐसा खाना देंगे तो फूड पॉइजनिंग हो जाएगी’
मुरुगन ने कहा, ‘अगर आप बच्चों को ऐसा खाना देंगे तो उन्हें फूड पॉइजनिंग हो सकती है. इडली पर रंग के निशान हैं.’ इस दौरान फूड प्रोवाइडर मुरुगन और उनके आसपास मौजूद यात्रियों को यह मनाने की कोशिश करता रहा कि यह सांभर मसाला और जीरा है. मामले का संज्ञान लेते हुए, दक्षिणी रेलवे ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें पुष्टि की गई कि परोसे गए खाने में कीड़ा था लेकिन दावा किया कि वह कैसरोल कंटेनर के ढक्कन पर चिपका हुआ था और कहा कि कीड़ा खाना पकने के बाद वहां आया होगा.

कॉन्ट्रैक्टर पर 50,000 रुपये का जुर्माना
दक्षिण रेलवे, मदुरै डिवीजन ने कहा, ‘दूषित खाने के पैकेट को गुणवत्ता जांच के लिए डिंडीगुल में हेल्थ इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया है. शुरुआती जांच में कोई असामान्यता सामने नहीं आई है. मिनी पैंट्री एरिया के गहन निरीक्षण से यह पुष्टि की गई कि यह स्वच्छ था और इसमें कीड़ों की मौजूदगी का कोई संकेत नहीं था. इस लापरवाही के परिणामस्वरूप, कॉन्ट्रैक्टर पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!