चोरी का लोहा स्क्रैप पिकअप द्वारा पार करते करते आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
किरंदुल: थाना किरन्दुल क्षेत्र में लोहा चोरी की घटना पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू द्वारा समय-समय पर लोहा चोरी करने वालों पर कार्यवाही की जाती रही है। इसी क्रम में दिनांक- 01.10.2024 को थाना किरन्दुल की पेट्रोलिंग पार्टी को चोरी के लोहा स्क्रैप को पिकप वाहन में भरकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आरपीएफ ऑफिस/बैरक के सामने मेन रोड किरन्दुल के पास पहुंचकर दोपहर करीबन 14.30 बजे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक CG 18 L 8087 मिला जिसमें लोहे का स्क्रैप करीबन 300 किलो भरकर ले जा रहे थे। जिसके वाहन चालक मनोज नेताम पिता राजू नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 आंवराभाटा, दंतेवाड़ा से लोहे का स्क्रैप के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा कबाड़ी एस. कुमार पिता स्व. सुंदर राज उम्र 45 वर्ष निवासी चटाईपारा, वार्ड नंबर 15 किरन्दुल से लोहे के स्क्रैप को खरीदना बताने से कबाड़ी एस. कुमार को तलब कर दोनों से लोहे के स्क्रैप को खरीदी बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया जो दोनों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने से, थाना किरन्दुल में कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हेमंत कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक के. सीमाचल, प्र0आर0- नरेश मंडल, नुरेन्द्र भारती, आरक्षक भोजराम ध्रुव, च्रद्र प्रकाश नाग की मत्वपूर्ण भूमिका रही।