Breaking News in Primes

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प का आयोजन

0 55

भोपाल

मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन, वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 21 अगस्त, 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरेला शंकरी भोपाल के 44 छात्र/छात्राओं एवं 02 शिक्षकों ने उक्त पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प में भाग लिया।

कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में ए.के. खरे से.नि उप वनसंरक्षक एवं पक्षीविद के रूप में मो. खालिक भोपाल बर्डस उपस्थित रहे। विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्य-प्राणी दर्शन, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके अतिरिक्त बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्य-प्राणियों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम’’ के अंतर्गत नीडम में छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही मिशन लाइफ अंतर्गत पर्यावरण को बचाने के लिये उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा शपथ भी ली गई। इस दौरान संचालक वन विहार मीना अवधेश कुमार शिवकुमार, सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!