Breaking News in Primes

प्रकाश विद्यालय किरंदुल ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन”

0 752

प्रकाश विद्यालय किरंदुल ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन”

किरंदुल: नगर के प्रकाश विद्यालय स्कूल में आज बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विज्ञान की कई बेहतरीन वर्किंग मॉडल की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के आर राजा कुमार (महाप्रबंधक उत्पादन), बीके माधव (उप महाप्रबंधक कार्मिक), फादर मनीष एंटोनी शिक्षा सचिव कैथोलिक डायसिस का जगदलपुर, मैनेजर फादर थॉमस, प्रकाश विद्यालय के प्राचार्य फिलिप अब्राहम, सिस्टर ग्रेस, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील कंपनी के सीएसआर प्रमुख तेज प्रकाश, शंकर चौधरी, उमा ठाकुर द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों द्वारा 164 मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में लगाई गई थी। जिसमें कई वर्किंग मॉडल बच्चों के प्रतिभा को प्रदर्शित कर रही थी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी विज्ञान समझदारी और तकनीकी कुशलता का बखूबी प्रदर्शन किया।

“भूतिया बंगला रहा विशेष आकर्षण का केंद्र”

प्रकाश विद्यालय द्वारा लगाए गए इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों द्वारा एक भूतिया बंगला का निर्माण किया गया था, जो कि इस प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें बच्चों ने अपनी कला का इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसे देखने जो भी अंदर गया उसके रोंगटे खड़े हो गए जो भी इस भूतिया बंगला के दर्शन करके बाहर निकलता उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी दिखी। इस भूतिया बंगला की एक झलक पाने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। आज के इस विज्ञान प्रदर्शनी में नगर के सभी विद्यालयों के प्राचार्य प्रकाश विद्यालय स्कूल के सभी शिक्षक गण विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।और इस विज्ञान प्रदर्शनी का सभी के द्वारा सराहना की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!