“श्री राघव मन्दिर किरंदुल में हुआ सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ”
किरंदुल. नगरपरिवार की सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता हेतु बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर, गायत्री परिवार एवं सर्व सनातन समाज किरंदुल के आव्हान पर प्रत्येक मंगलवार को श्री राघव मन्दिर, किरंदुल में सामूहिक सुन्दरकाण्ड पठन किये जाने की जो प्रतिज्ञा अयोध्या के भव्य मंदिर में श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर ली गई थी, उसे नगरपरिवार के श्रद्धालुजनों द्वारा पूर्ण आस्था के साथ निभाया जा रहा है। विक्रम संवत 2081, भाद्रपद अमावस, स्नानदान अमावस्या के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री राघव दरबार में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। सुंदरकांड एवं अन्य धार्मिक आयोजनों में जिन श्रद्धालुजनों का निरंतर सहयोग प्राप्त होता है, उन्हें एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स) किशन आहूजा, महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजाकुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) एन सुब्रमण्यन, थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, ए. के. सिंह के कर कमलों से सम्मानित किया गया। श्री राघव मन्दिर के सभी आयोजनों में विगत 25 वर्षों से सपरिवार निरंतर सेवाएं अर्पित करने वाले एनएमडीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी योगेश पिपरिया, श्रीमती पिपरिया को स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस सुअवसर पर मन्दिर में भंडारा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें नगरपरिवार के समस्त श्रद्धालुजनों ने महाभोग, प्रसाद ग्रहण किया। विदित हो कि बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल द्वारा प्रत्येक सनातनी पर्वों के भव्य आयोजनों के साथ ही साथ व्यसन मुक्ति, चरित्र निर्माण, योगासन, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विविध धार्मिक, सांस्कृतिक, ज्ञानमार्गी कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते है