लोकेशन सनावद
*दो महीने से क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले, खूंखार तेंदुए का रेस्क्यू किया*
– ग्राम मर्दाना में पिछले दो महीनों से जिस तेंदुआ का आतंक मचा रखा था।एक व्यक्ति पर हमला किया एवं अनेक मवेशियों का भी शिकार कर चुका था आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था इसको पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिछले दो महीनों से लगातार पकडने की कोशिश की जा रही थी।
ट्रेपिंग कैमरे एवं पिंजरे लगाए गए थे गत दिनों 8 अगस्त 2024 को यही तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया था।
जीसके पश्चात वह पिंजरा तोड़कर भाग गया। वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने में लगातार प्रयास किये जा रहे थे तेंदुआ लगातार ट्रेपिंग कैमरे में दिखाई दे रहा था इसके पश्चात 1 सितंबर 2024 को किसान लंकेश पिता देवराम निवासी मर्दाना के खेत में मैं तेंदुआ कैद हो गया। पिंजरे को देखने जाने पर तेंदुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वन विभाग के वनरक्षक नारायण पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई। तत्काल
डीएफओ अनुराग तिवारी, बड़वाह के एसडीओ विजय गुप्ता के मार्गदर्शन मे वन स्टॉफ ग्राम मर्दाना लोकेश के खेत में आए एवं वेलफेयर सोसाइटी के सोनी शर्मा बड़वाह रेंजर , धर्मेंद्र राठौर सनावद रेंजर, राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा वन स्टाफ ने तेंदुए को रेस्क्यू कर बड़वाह के जंगलों में छोड़ा गया इस मौके पर वन विभाग डिप्टी रेंजर कल्याण सिंह कनासे, राहुल तारे, शिवम तारे, अमित ठाकुर ,वनरक्षक नारायण पटेल का सराहनीय सहयोग रहा