Breaking News in Primes

बीटीआर व्दारा अपने कर्मचारियों के लिए आयोजित सामान्य स्वास्थ्य शिविर का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

0 80

शहडोल
 बांधवगढ व्दारा अपने कर्मचारियों के लिए इको सेंटर ताला में सामान्य स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया गया जिसका निरीक्षण कमिश्नर बी एस जामोद, कलेक्टर शहडोल श्री तरुण भटनागर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पी के वर्मा , डी एफ ओ विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारियो ने किया ।  शिविर में इंदौर तथा उमरिया के डाक्टरों ने ओरल कैंसर, मुंह की बीमारियों,सिकल सेल, शुगर तथा  ब्लेड प्रेसर की 305 लोगों ने जांच कराई। इसके साथ ही कर्मचारियों को ठंड के कपडे, उनके बच्चों को स्टेषनरी, ब्रष एवं टूथ पेस्ट की किट का वितरण किया गया।
    शिविर में डब्ल्यू एल सी इंदौर के सुरेन्द्र बागढ़, दिनेश गवली, निखिल जैन, डॉ पल्लवी बझे, अर्चना झा, डॉ खान मोहम्मद खान, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर अभेय जन स्वास्थ्य विशेषज उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!