अनंत अंबानी-राधिका की शादी का लंदन में नहीं होगा जश्न? 7-स्टार होटल स्टोक पार्क ने दावों पर तोड़ी चुप्पी
अनंत अंबानी-राधिका की शादी का लंदन में नहीं होगा जश्न? 7-स्टार होटल स्टोक पार्क ने दावों पर तोड़ी चुप्पी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। जामनगर में प्री-वेडिंग से लेकर मुंबई में 12 जुलाई को शादी और रिसेप्शन तक खूब जश्न मना। गुरुवार को खबर आई कि अब लंदन में अंबानी परिवार शादी की पार्टी देने वाली है। इसके लिए 7-स्टार होटल को दो महीने के लिए बुक किया गया है। लेकिन अब होटल स्टोक पार्क ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।अरबपति बिजनस मैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को मुंबई में गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी की। शादी के बाद तीन दिनों तक धूम-धाम से रिसेप्शन पार्टी में जश्न मनाया गया। अब जब शादी की रस्में खत्म हो गई हैं, तब ब्रिटेन के अखबार ‘द सन’ ने रिपोर्ट में दावा किया कि अंबानी परिवार लंदन में वेडिंग पार्टी देने वाली है। यह भी कहा गया है कि वहां 7-स्टार होटल स्टोक पार्क को दो महीनों के लिए बुक किया गया है। लेकिन अब खुद होटल ने इन दावों को खारिज किया है।टोक पार्क एस्टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। इसमें अंबानी परिवार का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन कहा गया है कि उनके यहां ऐसी किसी वेडिंग पार्टी नहीं हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि लंदन के हाई प्रोफाइल स्टोक पार्क स्टेट को 2021 में ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 57 मिलियन पाउंड में लीज पर लिया था। इसके बाद से यहां रेनोवेशन का काम चल रहा था।
स्टोक पार्क होटल ने कहा- हमारे यहां ऐसा कोई सेलिब्रेशन नहीं
होटल स्टोक पार्क ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, ‘स्टोक पार्क में हम आमतौर पर प्राइवेट मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में मीडिया में आई अटकलों और सटीक जानकारी के हित में, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस साल गर्मियों में हमारे एस्टेट में शादी का कोई जश्न आयोजित नहीं किया जा रहा है।’