Breaking News in Primes

कलेक्टर के संज्ञान पर धरमसाय को मिला तत्काल मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

0 117

हेडलाइन

कलेक्टर के संज्ञान पर धरमसाय को मिला तत्काल मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

 

दैनिक प्राइम संदेश एमसीबी छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

*एमसीबी/16 जुलाई 2024/* धरमसाय यादव पिता रूदमन यादव ग्राम पंचायत व तहसील नागपुर का निवासी है। धरमसाय यादव शत्.प्रतिशत दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने तथा एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए जनदर्शन में आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करते हुये दिव्यांग धरमसाय को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने निर्देशित किया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक रमेश सिंहा ने कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ के सामने समाज कल्याण विभाग कार्यालय में धरमसाय को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया। धरम साय तथा उनके सहयोगियों ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर छ.ग. शासन, जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का प्रसन्नता व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की गई। ट्राई साइकिल प्राप्त होने पर अब आने जाने में सुविधा प्राप्त होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!