▪️लोकेशन बड़नगर
▪️रिपोर्टर प्रकाश राणावत
*भाटपचलाना पुलिस द्वारा किया भैंस चोरी की बड़ी घटनाओं का खुलासा*
बड़नगर/थाना भाटपचलाना पर अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई । मामले की गंभिरता को देखते हुए थाना प्रभारी आनंद भाबोर के द्वारा नेतृत्व में थाने से टीम गठीत की गई एवं सायबर सेल की मदद से टीम द्वारा ग्राम कमठाना व बम्बोरी, लुनेरा, शिवपुर व आसपास के CCTV फुटेज चेक किये गये। सायबर सेल उज्जैन की मदद से प्राप्त की गई । मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की झाबुआ खवासा तरफ से एक बोलेरो पिकअप सफेद रंग की जिसका नम्बर एमपी 11 जी 5063 है। जिसमें अवैध शराब है और बोलेरो पिकअप ग्राम कमठाना तरफ आ रही है। जो ग्राम कमठाना चौपाटी पर नाका बंदी की गई बोलेरो पिकअप में तीन व्यक्ती बैठे मिले थे जिनके नाम पता पुछते वाहन चालक ने अपना नाम कमल पिता बुण्डा सिंघाड निवासी ग्राम पिपलीपाडा थाना रावटी, एवं साथ में बैठे व्यक्ती देवी सिंह पिता जितु कटारा निवासी ग्राम बडी संगत एवं अनिल पिता कांजी कटारा निवासी ग्राम छोटी संगत के होना बताया। बाद उक्त बोलेरो वाहन को चैक करते दो प्लास्टीक के डिब्बे एवं एक प्लास्टीक की कैन रखी हुई दिखी हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाई गई। बाद आरोपीयो को समक्ष पंचान गिरफ्तार कर पिकअप में रखी अवैध 65 लीटर कच्ची शराब किमती 6500/- रूपये मय वाहन के जप्त की गई।