Breaking News in Primes

शहर की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था को देखने निकली महापौ

0 149

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*शहर की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था को देखने निकली महापौर*

 

*फ़ारेस्टर वार्ड की गलियों में गंदगी पाये जाने पर अधिकारियों को लगायी फटकार*

 

कटनी – शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज सोमवार को फ़ारेस्टर वार्ड की विभिन्न गलियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में कचरे के ढेर को देख महापौर द्वारा एमएसडब्ल्यू की लापरवाही पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए नियमित रूप से कचरे का संग्रहण एवं डोर टू डोर एकत्रित करने हेतु सख़्त निर्देश दिये।साथ ही साफ़ सफ़ाई की अव्यवस्थित व्यवस्था को देख क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक एवं उप स्वच्छता पर्यवेक्षक को व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों हेतु पहले से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये ।जिससे की कटनी शहर को भी स्वच्छता की दृष्टि से उच्चतम स्थान प्राप्त हो सके।इस दौरान स्थानीय पार्षद एम आई सी सदस्य सुभाष साहू,रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

 

*शहर के सुलभ काम्प्लेक्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश*

 

महापौर सूरी द्वारा शहर की स्वक्छता व्यवस्था में सुधार हेतु विभिन्न वार्डों में स्थित माधव नगर,ज़ाकिर हुसैन वार्ड,अमीरगंज एवं संजय नगर में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया।उक्त काम्प्लेक्स सभी व्यवस्थाओं जैसे साफ़ सफ़ाई पानी इत्यादि को महापौर द्वारा बारीकी से देखा गया एवम् आवश्यक निर्देश दिये।संजय नगर काम्प्लेक्स बंद पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार को चेतावनी देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर नियमित रूप से संचालन हेतु सख़्त निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!