Breaking News in Primes

हर घर आंगन योग“ दिवस मनाने विभिन्न विभागों को निर्देश जारी

0 130

हेडलाइन

हर घर आंगन योग“ दिवस मनाने विभिन्न विभागों को निर्देश जारी

 

दैनिक प्राईम संदेश एमसीबी छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

 

*एमसीबी/14 जून 2024/* प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को दशम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अंतर्गत “हर घर आंगन योग“ के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने दिशा निर्देश जारी किये है, इनमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां, चिरमिरी, भरतपुर, तहसीलदार खड़गवां, चिरमिरी, भरतपुर, कोटाडोल, नागपुर, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी खोंगापानी, झगराखांड, नई लेदरी, मुख्यक कार्यपालन अधिकारी खड़गवां, चिरमिरी, भरतपुर को प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों के प्रमुख स्थलों पर 21 जून 2024 को प्रातः 6ः00 बजे से योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम के फोटो एवं वीडियो dpsw.mcb2@gmail.com अथवा विशेष वाहक के हस्ते जिला कार्यालय समाज कल्याण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

*समाचार क्रमांक/249/लोकेश/*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!