Breaking News in Primes

महीनों से हो रही रेत की कालाबाजारी कारम डेम एक बार फिर चर्चा में

0 219

लोकेशन धामनोद

 

महीनों से हो रही रेत की कालाबाजारी कारम डेम एक बार फिर चर्चा में

———————————————

रायल्टी के नाम पर वसूल रहे 500 रू प्रति ट्रेक्टर जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

——————————————–

धामनोद– पिछले वर्ष काफी चर्चा में रहने वाला कारम डेम मैं अब अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है । जिसमें कई गुर्गे इकट्ठा होकर तकरीबन 100 से भी अधिक ट्रैक्टरों से ₹500 ट्राली रेत भरने के नाम पर एंट्री ले रहे हैं। और अवैध उत्खनन का कारोबार जोरों से कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि इतने बड़े अवैध रेत उत्खनन के कार्य पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पहुंची है ।

बता दें कि कारम डेम से प्रतिदिन 100 से भी ज्यादा ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत भरकर ले जाई जाती हैं और इन्हें ले जाने के लिए कुछ गुर्गे इनसे ₹500 की एंट्री फीस लेते हैं जिससे कि इन्हें रास्ते में कोई भी अधिकारी नहीं रोकेगा। इन गुर्गों का कहना है कि ₹500 मे जो भी ट्राली भरवाकर ले जाएगा उसे कोई भी अधिकारी रोड पर नहीं रोकेगा। यही कारण है कि भारूडपुरा के कारम डेम मे इन दिनों अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है ।

 

कार्रवाही होने की भनक पहले ही होती है

सूत्रों के मुताबिक अवैध रेत उत्खनन माफिया का बोल- बाला इतना तगड़ा है कि यहां पर कार्रवाई होने से पहले ही इन्हें खबर लग जाती है और तुरंत ही यहां से 100 से भी ज्यादा ट्रेक्टर पल में ओझल हो जाते हैं । जिससे जिम्मेदार अधिकारियो पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है ।

 

 क्या कहते है जिम्मेदार ?

*एस डी एम मनावर*

श्री राहुल गुप्ता ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है उचित कार्रवाई की जाएगी

*नायब तहसीलदार धामनोद*

कृष्णा पटेल के द्वारा बताया गया कि मैं अभी बाहर हूं कल आकर मामले को संज्ञान में लेता हूं किंतु हम, मायनिंग विभाग के आने पर ही कार्रवाई करेंगे

——————————————-

*एसडीओ जल संसाधन विभाग* धामनोद अभिजीत पाटीदार के द्वारा बताया गया कि दम क्षेत्र में टेक्निकल रूप से 500 मीटर के अंदर खनन जैसी कोई भी गतिविधि नियम विरुद्ध है इसकी जानकारी हमारे विभाग को लगने पर हमने कहीं दफा माइनिंग विभाग को सूचित किया गया है किंतु अभी तक कोई माइनिंग विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!