बेहतर कल के लिए आज जल स्त्रोतों का संवर्धन और संरक्षण जरूरी है- राज्यमंत्री पटेल
भारकच्छकलां में स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान में हुए शामिल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन12 जून 2024
जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा बाड़ी जनपद के ग्राम भारकच्छकलां में नर्मदा नदी के तट पर सफाई की गई। इस अवसर पर राज्यमंत्री पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कल के लिए आज जल स्त्रोतों का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। नदी तालाब पोखर कुएं आदि जल स्त्रोतों को सहेजना होगा। उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है। सभी को आगे आकर जल संवर्धन और संरक्षण में सहभागी बनना होगा। जल स्त्रोतों के आसपास तटों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें तथा उनकी देखभाल भी करें। जिससे कि पौधे वृक्ष का आकार ले सकें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।