Breaking News in Primes

राज्य शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक को सौंपा ज्ञापन….राज्य शिक्षक संघ 

0 287

राज्य शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक को सौंपा ज्ञापन….राज्य शिक्षक संघ

 

*दैनिक प्राईम संदेश आवाज जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*

 

प्रदेश के महासचिव सत्येंद्र गौर के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया है कि जिला रायसेन के शिक्षक संवर्गके शिक्षकों को 24 वर्ष पूर्ण हो जाने पर दी जाने वाली द्वितीय क्रमोन्नति लाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया है ।जबकि अन्य जिलों में क्रमोन्नति का फायदा दिया जा चुका है। इसी प्रकार शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त के एरियर्स की राशि का भुगतान मई महीना में होना था। परंतु बेगमगंज ब्लॉक मैंअभी तक इस लाभ से शिक्षक संवर्ग वंचित है l इसी तरह वर्ष 2023_ 2024 के 4% डी ए के एरियर्स राशि का भुगतान तीन सामान किस्तों में किया जाना था। किंतु बेगमगंज के अध्यापकों को लाभ आज तक नहीं दिया गया है ।जबकि कुछ अध्यापकों को को दिया जा चुका है ।संघ के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र गौर ने कहा है कि अगर हमारी मांगे शीघ्र पूर्ण नहीं होती हैं तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येंद्र गौर लाल साहब आठया एन के शर्मा महेश शिल्पी रामकुमार नायक मदन अशोक श्रीधर प्रकाश गौर काशीराम अहिरवार राजेश साहू वीरेंद्र भार्गव राजकुमार पाराशर मनीष रावत आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!