Breaking News in Primes

मिडिल स्कूल डाम डोंगरी का मामला: नए ट्यूबवेल उत्खनन की वजह हैंडपंप में डाली मोटर

0 519

मिडिल स्कूल डाम डोंगरी का मामला: नए ट्यूबवेल उत्खनन की वजह हैंडपंप में डाली मोटर

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। ग्रामीण अंचलों और आंगनबाड़ियों सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चलाई गई ग्रामीण जल मिशन योजना का किस कदर पलीता लगाया जा रहा है इसकी एक ताजा बानगी ग्राम पंचायत नरवर के शासकीय मिडिल स्कूल डामडोंगरी में देखने को मिली। पीएच विभाग द्वारा में खर्च किया जा रहा है नियम अनुसार सरकारी प्राइमरी मिडिल स्कूलों में और आंगनबाड़ियों में नया ट्यूबवेल उत्खनन होना चाहिए लेकिन सास की मिडिल स्कूल डाम डोंगरी में हैंडपंप में ही मोटर फिट कर दी गई है। बताया जाता है कि यहां के लिए मंजूर हुई राशि अधिकारियों और स्कूल प्रमुख ने हड़प ली है। इस तरह योजना में आई लाखों रुपए की राशि में बंदरबांट के लिए होड़ मची हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!