Breaking News in Primes

भारत देश की सबसे बड़ी बाबा साहब की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र बिंदु, लोगों ने ली सेल्फी

0 300

*भारत देश की सबसे बड़ी बाबा साहब की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र बिंदु, लोगों ने ली सेल्फी*

 

*सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने संयुक्त रूप से बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर किया अनूठा आयोजन*

*दैनिक प्राईम संदेश मो.इकबाल*,

बुरहानपुर | आपने कई बार भारत देश में महापुरुषों की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित होने की चर्चाए खूब सुनी होगी, वर्तमान में वह प्रतिमाएं भारत देश में प्रसिद्ध होकर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं उन्हीं से प्रेरित होकर बुरहानपुर में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वी जन्म जयंती के अवसर पर शहर में एक अलग नज़ारा देखने को मिला यहां बाबा साहब को मानने व चाहने वाले पत्रकार संगठनों ने उनकी जयंती को यादगार बनाने के उद्देश्य से बाबा साहब की देश की सबसे बड़ी तस्वीरनुमा(फोटो) बनाकर उनकी जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया उक्त भव्य अनूठा आयोजन सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया इस अवसर पर यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने बताया कि भारत रत्न संविधान रचयिता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा जो संविधान बनाया गया है देश आज उसी संविधान पर ही चल रहा है यह देश के लिए गर्व की बात है कि हमें ऐसे महापुरुष मिले जिनकी बदौलत आज समाज व देश तरक्की की और अग्रसर है। वही सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि भारत देश में ऐसा अनूठा आयोजन पहली बार हुआ है जिसमें देश की सबसे बड़ी 10×20 = 200 स्केयर फिट साइज की बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरनुमा (फोटो) बनाकर उनकी जयंती मनाई गई है यह अस्थाई तस्वीर (फोटो) केवल आयोजन में उपयोग हेतु ही बनाया गया है इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि सब एक जुट होकर भाईचारे के साथ कार्य करें और समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाने पर जोर दे,निश्चित ही समाज का सर्वांगीण विकास होगा। इस पुरे कार्यक्रम में बाबा साहब की तस्वीर आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही कई लोगों ने तस्वीर के साथ सेल्फी भी ली जयंती के अवसर पर बहुजन समाज के ऐसे लोग जो समाज के विकास के लिए कार्य कर रहे और जिन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण की हैं उनका विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और पत्रकार संगठनों ने संयुक्त रूप से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया जिसमें आजाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश दामोदरे, एडवोकेट दिलीप तायड़े, पत्रकार तोताराम खांडेराव, विनोद लोंढे वहीं बाबा साहब का गीत गाने पर अमूल बोदड़े, पंकज उमाले सहित 100 से अधिक समाज के लोगों को सम्मानित किया गया जिसके बाद समाज की रैली में शामिल हुए लोगों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें ठंडे पानी की बोतलो का वितरण किया गया इस पुनीत कार्य में दरगाह ए हकीमी का भी योगदान रहा इस दौरान नरेश चौकसे, प्रीतम महाजन, तौकीर आलम, कलीम खान, एजाज खान, रेखा लहासे, सोहेल अहमद, भगवानदास शाह, सोनू सोहले, अरुण जोशी, सोहेल खान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!