शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की निर्वाचन तैयारी की समीक्षा
शहडोल 9 अप्रैल 2024-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज जबलपुर में जबलपुर, शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलों में चल रही चुनावी तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, एडीजीपी श्री डीसी सागर, शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। बैठक में शहडोल संभाग में लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में जिलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। शहडोल संभाग ने 100% मतदाता टर्नआऊट के अपने लक्ष्य को रेखांकित किया और टीम भावना से कमर कस कर मेहनत करने की प्रतिबद्घता व्यक्त की।