आबकारी विभाग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
खुले आम शराब ठेका संचालकों द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेची जा रही शराब
*क्या गहरी नींद में सो रहा आबकारी विभाग*
पिछले माह गाडरवारा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रेस मीटिंग में दिए गए निर्देशों का नही हो रहा पालन
रिपोर्टर मनीराम अहिरवार जिला नरसिंहपुर
*नियमानुसार संचालन हेतु शराब दुकान संचालकों की ली गई थी बैठक*
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आबकारी नियमों के पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी द्वारा दिनाँक 15/03/2024 को SDOP आफिस परिसर गाडरवारा में गाडरवारा के विभिन्न शराब दुकान संचालकों एवं गद्दीदारों के साथ संवाद बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पुलिस द्वारा गाडरवारा नगर में आबकारी नियमों के पालन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न बिंदूओं पर चर्चा की गई थी
1. शराब दुकान में शराब की बिक्री निर्धारित मूल्य (M.R.P.) से अधिक पर नहीं की जावेगी । ऐसा करना पाया जाने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
2. शराब दुकान निर्धारित समय पर खोली एवं बंद की जावेगी ।
3. शराब दुकान के आस-पास कोई भी व्यक्ति खुले में शराब पीता नहीं पाया जाना चाहिए ।
4. शराब दुकान के सामने वाहन पार्किंग हेतु एक व्यक्ति निर्धारित गणवेश में वाहन पार्किंग कराएगा ।
5. थाना क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बेची जावेगी । ऐसा करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
सूत्र और सुरा प्रेमी बताते हैं कि पुलिस प्रशासन की बात को अनदेखा कर सालीचौका नगर में शराब ठेको पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बिक रही है
प्रशासन को सूचना के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही