फिर तस्करों के चंगुल से आज़ाद करवाए 62 गोवंश
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्यों को मिली बड़ी सफलता गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा 3 आरोपी भी पकड़ाए
प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया की आज- संगठन को सुचना मिली थी लाल कलर मे ट्रक UP78BT 6937 क्रमांक में गोवंश भर कर महाराष्ट्र के कत्लखाने गो तस्कर भोपाल की और से बैतूल फ़ोरलेन होते हुए ले जा रहे हैं जिसको पकड़ने के लिए संगठन ने सदस्यों के साथ मिलकर फोरलेन पर गाड़ी का आने का इंतज़ार कर बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारियाँ जी को जानकारी दी और गाड़ी को पड़ने की योजना बनाई गई
ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर ने बताया कि- गो तस्करों ने गाड़ी के चारों और भूसों की बोरियाँ एवं त्रिपाल को रसियों से बांध दिया था जिससे किसी को सक नहीं हो की ट्रक में 62 गोवंश हो ट्रक में डबल पाटेसन में गोवंश को कुर्ता पूर्व रसियों से मुँह पैरों को बाध कर रखा था जिसमें से 2 नग गोवंश मर्त हो गए हैं गोवंश से भरी गाड़ी को फोरनलेन पर सोनाखाटी पर पकड़ा है गाड़ी से एक चालक दो हेल्पर को भी पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंपा गो तस्करों से पूछताछ की गई तो तस्करों ने बताया की गोवंश को हमने सागर के जंगल से भरा था हमारे मालिक भोपाल के हैं जिन्होंने हमें गाड़ी को महाराष्ट्र के अमरावती पहुँचे के लिए कहा गया था मोके पर बैतूल कोतवाली टिआई देवकरण डेहरियाँ,पाढर चोकी प्रभारी दिनेश उयकै,एसाई नितिन उयकै,एएसाई जगदीश रायकवार सहित भारी पुलिस बल पहुँच गया था
विभाग सह संयोजक अर्जुन चौहान ने कहा की- गोवंश को पुलिस के सहयोग से माँ ताप्ती गो शाला भयावाडी सुरक्षित पहुँचाया गया है घायल गोवंश का उपचार के लिए तत्काल डाक्टर विनीत कुमार धूर्वे को गो शाला बुलवाकर गोवंश का उपचार भी करवाया गया
उपस्थित पदाधिकारी- तहसील सह गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव, वरिष्ठ सहयोगी विकास अतुलकर, वरिष्ठ सहयोगी बन्टी यादव,वरिष्ठ सहयोगी विजय मौरे, वरिष्ठ बलराम घिघोडे