Breaking News in Primes

रंगपंचमी के जश्न में जमकर झूमे शहरवासी दिनभर चला रंग-गुलाल का दौर श्री हिंदू उत्सव समिति ने निकाला रंग

0 220

रंगपंचमी के जश्न में जमकर झूमे शहरवासी दिनभर चला रंग-गुलाल का दौर श्री हिंदू उत्सव समिति ने निकाला रंग

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

पंचमी पर जुलूस एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दी होली रंग पंचमी की बधाई

रायसेन। शनिवार को रंग पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह करीब 9 बजे मारुति नंदन पाटन देव से श्री हिंदू सब समिति के तद्भावधान में का जुलूस डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ निकल गया जुलूस का नेतृत्व श्री हिंदू सब समिति के अध्यक्ष पंडित कृष्ण मोहन चतुर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष राहुल राठौर अमित दुबे मनीष बंटी माहेश्वरी के नेतृत्व में निकल गया हरियाणा के जुलूस में युवा एवं बड़ों ने पिचकारी से एक दूसरे रंग डालकर शराब बोल कर दिया वहीं बच्चों ने ट्रालियों में टंकी में भरे रंगों से पिचकारी से आने आने वाले लोगों दोपहिया वाहन चालकों को भिगो दिया जुलूस का जगह-जगह फूल बरसाओ और रंग गुलाल अभी बरसा कर स्वागत किया वही रंग पंचमी की एक दूसरे को बधाई देकर समाप्त हुआ। जुलूस में श्री हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव बबलू ठाकुर अशोक सोनी,सुनील माली जमुना सेन हल्ला महाराज धीरेंद्र सिंह कुशवाह कन्हैया राजू बैरागी अनिल ठाकुर सुरमा चंद्र कृष्ण रघुवंशी दीपक राठौर दिनेश सेन,धर्मेंद्र राठौर प्रकाश मुनियन राजू राठौर कैलाश पहलवान खत्री राजकुमार खत्री मनोज खत्री रवि खत्री लीला सोनी अशोक डालचंद सोनी ठेकेदार आदि शामिल हुए।

कुछ परिवारों में अनरय होली पर पंचायत पहुंची

इस बार होली एवं रंगपंचमी के त्योहार मं सड़कों पर बच्चों की उमंग और उल्लास जमकर दिखा।होली रंगपंचमी की हुड़दंग में झूमी युवा टोलियां सक्रीय रहीं।

मालूम हो कि शहर में युवाओं युवतियों ओर बच्चों में होली रंगपंचमी के उत्साह को जमकर देखा गया। इस दौरान शहर के गली मोहल्लों में युवाओं की टोलियां घर-घर पहुंचकर लोगों को निकाल कर रंग गुलाल रखा रखे हुए थे। वहीं सामाजिक लोगों ने शाम के समय अनरय बैठक भी गई। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी होली,रंगपंचमी के हुरियारों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई। परीक्षाएं समाप्त होने के कारण होली रंग पंचमी का अलग से रंग चढ़ता दिखाई दिया।

युवक-युवतियों और बच्चों में देखा गया होली रंगपंचमी का उत्साह

भाईचारे और सदभाव के प्रतीक के रूप सदियों से मनाया जाने वाला होली रंगपंचमी का पर्व अंचल में धूमधाम से मनाया गया। बुंदेलखंड की अनरय यानी मृत्योपरांत उस घर पहुंचकर परम्परा का भी निर्वाह किया गया।

करीब ढाई सौ पुरानी अनरय की परम्परा

मालूम हो कि शहर में होली और रंगपंचमी के त्योहार के अवसर पर ढाई सौ वर्ष प्राचीन अनूठी अनरय की होली की पंचायत की परंपरा का निर्वहन आज बदस्तूर जारी है। यह परम्परा शहर की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल होती है। क्योंकि होली रंगपंचमी के अवसर पर इस अनरय परम्परा पंचायत में स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होते है। जिन परिवारों में गमी हुई थी। उन्हें रंग लगाने का अधिकार दिया गया और पंचायत के हुरियारे टोली बनाकर उन परिवारों के यहां रंग डालने गुलाल लगाने पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!