Breaking News in Primes

रायसेन वन विभाग सोया कुंभकरण की नींद वन प्राणियों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है

0 98

रायसेन वन विभाग सोया कुंभकरण की नींद वन प्राणियों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है

19 मार्च2024

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन वन विभाग इस वक्त अपने कुंभकरण की नींद सोया हुआ है क्योंकि उसका कारण है रायसेन डीएफओ विजय कुमार कि शायद उनके अधीनस्थ जिले के अधिकारी सुनते नजर नहीं आ रहे है इसीलिए आए दिन रायसेन वन मंडल में वन प्राणियों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है वहीं कई अधिकारी अपना मुख्यालय छोड़ अपने बच्चों के साथ भोपाल में निवास कर रहे हैं एवं उन्हें फोन लगाया जाए तो वह फोन भी अधिकारी रिसीव नहीं करते अजीत कर अधिकारी शुक्रवार के दिन से सोमवार तक गायब रहते हैं अपने कार्यालय से जिससे आए दिन वन प्राणियों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है रायसेन जिला वन विभाग के नजर अंदाज से कई वन प्राणी तथा कई अन्य वनप्राणी नील गायों की मौत हुई है वन विभाग का एक ही बहाना होता है कि वन्य प्राणियों की आपसी लड़ाई या वन प्राणियों द्वारा मारा गया है वन विभाग को खबर ही नहीं लगती है क्योंकि वह तो कुंभकरण की नींद सोया हुआ है कई मामलों में तो हफ्तों तक वन विभाग को खबर नहीं लगती जबकि अभी कुछ ही दिन पहले नीलगाय के मामले में डीएफओ विजय कुमार ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कराया था इस मामले में भी कुछ दिन पहले अनिकेत ठाकुर की जान तक चली गई फिर भी वन विभाग का रवैया समाज से परे है नगर में 15 दिन पहले टाइगर सड़कों पर घूमता दिखाई दिया टाइगर के लिए वन विभाग दावा कर रहा था कि हमने 50 कैमरे लगाए हैं वन प्राणियों की हर मोड़ पर नजर पर रखे हुए हैं किंतु आज टाइगर को नहीं पकड़ पाया वन विभाग विचारणीय प्रश्न यह है कि 15 दिन में फिर एक नीलगाय का शव बागोद के पास नाले में कांटों में ढाका मिला ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं रॉयल गार्डन वाला टाइगर शहर के पास के जंगलों में है या कोई दुर्घटना का शिकार हो गया है वन कर्मचारी पैसे के लेनदेन करने में लगे हैं लगता है कि विभाग के कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियों के आशीर्वाद से फल फूल रहे हैं ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद भी सीना तान का शहर में घूम रहे हैं और जंगल में जंगली जानवर मर रहे हैं क्योंकि देखने वाले वन विभाग और उनको ठिकाने लगाने वाले भी वन विभाग के कर्मचारी ही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!