Breaking News in Primes

होली में शांति और सुरक्षा बनाए रखने प्रशासन ने बुलाई शांति समिति की बैठक

0 292

*होली में शांति और सुरक्षा बनाए रखने प्रशासन ने बुलाई शांति समिति की बैठक*

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरन्दुल में होली पर्व पर शांति सद्भावना एवं उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तहसीलदार जीबेश शोरी के नेतृत्व में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर किरंदुल में रविवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सामजिक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु एवं आम नागरिकों ने एक दूसरे से चर्चा कर रंगों के त्योहार होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया। एसडीओपी कपिल चंद्रा, थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार साहू ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें मुखौटा न लगाए नशापान न करें। ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। होलिका दहन वाले स्थान पर पुलिस की निगाहें रहेंगी। होली के दिन चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा एवं जवानों की टीम पेट्रोलिंग करेगी। कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर सहयोग करने की अपील की गई। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, पत्रकार आज़ाद सक्सेना, रामकृष्ण बैरागी, संजीव दास, शेखर दत्ता, अब्दुल हमीद सिद्दीकी, डी पी मिश्रा, किशोर जाल, एस एच अज़हर, नजमुल हक, पार्षदगण, व्यापारीगण एवम आम जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!