Breaking News in Primes

नवागत कलेक्टर पत्रकारो से रू-ब-रू हुए, उपार्जन व निर्वाचन सहित अन्य कार्यो पर विशेष जोर 14 मार्च2024

0 220

नवागत कलेक्टर पत्रकारो से रू-ब-रू हुए, उपार्जन व निर्वाचन सहित अन्य कार्यो पर विशेष जोर 14 मार्च2024

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला *रायसेन*

 

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

विदिशा नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज मीडियाकर्मियों से परिचयात्मक वार्तालाप में कहा कि विदिशा जिला गेंहू के उपार्जन मामलो में प्रदेश के टाॅप फाइव जिलो में शामिल रहता है मेरी प्राथमिकता होंगी कि विदिशा जिले में किसी भी प्रकार के संकटो की स्थिति निर्मित ना हो उन्होंने हरेक समाधान के लिए आमजनों के बीच विश्वास की नींव रखने को ओतप्रेत करते हुए कहा कि सूचना तंत्र हमें अनेक संकटो के आने से पहले सूचित कर देता है इस कार्य में हमारे मीडियाबंधुओं की भी महती भूमिका है जिले का विकास सबके सहयोग से हो कोई भी अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना कलेक्टर वैद्य ने कहा कि संवादहीनता के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न होती है अतः किसी भी स्तर पर ऐसी स्थिति निर्मित ना हो का आपसी समन्वय से समाधान किया जाएगा उन्होंने पूर्व स्थापना जिले में चुनाव के दौरान किए गए नवाचार को रेखांकित करते हुए कहा कि इस कार्य को विदिशा जिले में सभी के सहयोग से किया जाएगा उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत मतदान होना अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य है ओर इस कार्य में मीडियाबंधुओं के द्वारा भी हर स्तर पर सहयोग किया गया बल्कि चार मतदान केन्द्र मीडियाकर्मियों ने गोद लिए थे इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होेंने विदिशा के मीडियाकर्मियों से अभिव्यक्त की है कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि डिलेवरी सिस्टम में सुधार हो जनसुनवाई के प्रति विश्वास और बढे के लिए क्रास मानिटरिंग की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी और जिनके द्वारा इन कार्यो में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने मीडियाबंधुओं के जनहितैषी सुझावो पर अमल करने पर बल दिया कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित मीडिया परिचयात्मक वार्तालाप के शुभारंभ में जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा के अलावा प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया क्षेत्र में कार्यरत मीडियाकर्मियों ने उपस्थित होकर जनहितैषी सुझावो से अवगत कराया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!