Breaking News in Primes

जन भागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न रायसेन स्वामी विवेकानंद शासकीय

0 269

जन भागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न रायसेन स्वामी विवेकानंद शासकीय

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

अग्रणी महाविद्यालय रायसेन में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में समिति की बैठक महाविद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं समिति सचिव डॉ इशरत खान द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जन भागीदारी समिति प्रभारी डॉ जी एस कुर्वेदी द्वारा बैठक में आगामी समय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। जिसमें मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश से जन भागीदारी मद से कार्यरत शैलेंद्र श्रीवास कुशल एवं सुखलाल मदन रजक रमेश कुशवाहा अकुशल श्रमिकों को जनभागीदारी अध्यक्ष महोदय की स्वीकृति एवं अनुशंसा से स्थाई श्रेणी में विनियोजित किया गया। महाविद्यालय की बाउंड्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण नई बाउंड्री वृक्षारोपण ऑडिटोरियम की मरम्मत महाविद्यालय का नाम एलइडी लाइट विद्यालय स्थित कैंटीन को चालू करने विद्यालय स्थित ग्रंथालय को मुख्य भवन में शिफ्टिंग करने विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था करने हेतु समिति द्वारा सहमति प्रदान की गई। वहीं जन भागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को अवगत कराया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु चलाई जा रही। पीएम श्री योजना में हमारा महाविद्यालय भी सम्मिलित किया गया है। जिससे विद्यार्थियों द्वारा पीजी विषय को चालू करने की मांग अब पूरी होगी। वही मुख्यालय पर विधि विद्यालय खोले जाने की मांग कई वर्षों से उठाई जा रही थी। जिसे शासन द्वारा पूरी करते हुए लगभग 10 करोड़ की राशि और 10 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। जिससे अति शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। बैठक में कलेक्टर प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी श्री पी,सी शाक्य महाविद्यालय प्राचार्य एवं सचिव डॉ,इशरत खान विधायक प्रतिनिधि राज मीणा समिति सदस्य डॉ,एच वी सेन सविता कुशवाह बारेलाल सूर्यवंशी नूतन कुशवाहा वरिष्ठ अध्यापक और समिति प्रभारी डॉ,जी एस कुर्वेदी डॉ अनिल जुनेजा डॉ आलोक निगम डॉ मींस आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!