राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
के निर्देशानुसार माननीय अनिल कुमार सोहाने प्रधान जिला न्यायाधीष महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के मार्गदर्षन में एवं श्रीमती वर्षा शर्मा विशेष न्यायाधीष के सहयोग से जिला मुख्यालय रायसेन एवं समस्त तहसील न्यायालयों में वर्ष 2024 की प्रथम नेषनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.03.2024 को किया गया। जिले में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु न्यायाधीषों की कुल 21 खण्डपीठों का गठन किया गया।
उक्त लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें न्यायालयों के लंबित लगभग 600 प्रकरण व लगभग 1700 से अधिक प्री-लिटिगेनषन प्रकरण निराकृत हुए जिनकी कुल समझौता राषि छः करोड़ सत्ताईस लाख रूपये से अधिक रही और लगभग 2500 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
लोक अदालत में पक्षकारों में खुषी की लहर देखी गई और लोग राजीखुषी अपने विवाद भुलाकर घर की ओर रवाना हुए।