नरसिंहपुर-होशंगाबाद लोकसभा क्रमांक 17 से भाजपा के प्रत्याशी दर्शन चौधरी आज प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार नर्मदापुरम पहुँचे। नर्मदापुरम के अनेक स्थानों पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दर्शन चौधरी का स्वागत किया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश शर्मा ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन सिंह चौधरी का हार फूल माला से स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 370 से अधिक सीटें व सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीटें प्राप्त करेगी। और भाई दर्शन सिंह चौधरी जी रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगे।