Breaking News in Primes

थाना उमरावगंज में सम्पन्न हुआ जनसंवाद कार्यक्रम

0 159

*थाना उमरावगंज में सम्पन्न हुआ जनसंवाद कार्यक्रम*

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बैरागी

 

_टी.आई भारत प्रताप सिंह सुनी जन समस्याएं_

 

थाना उमरावगंज पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उमरावगंज थाना प्रभारी ने आम जन को सायबर सुरक्षा हेतु कई उपाय बताए जैसे ज़ब भी किसी अननोन नंबर से फ़ोन आए तो सतर्क रहे किसी भी अन-पहचान व्यक्ति का वीडियो कॉल ना उठाए और अगर गलती से ऐसी कोई गलती हो भी जाती है तो नजदीकी थाना क्षेत्रों में संपर्क करें ओवर स्पीडिंग से बचे अगर कोई एक्सीडेंट होता है तो उसमें मदद करने करें बाल अपराध से बचें इत्यादि कार्यक्रम में समस्त थाना स्टाफ के साथ पुलिस के साथ नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि , डॉक्टर, व्यापारी , शिक्षक , ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, एवं अन्य साथी नागरिक उपस्थित रहे जन संवाद में सभी से चर्चा की गई !

 

*आमजन ने पुलिस के सामने रखें सुझाव*

 

जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता अपने अपने गाँव क्षेत्र में आ रहीं जन समस्याएं और सुझाव पुलिस विभाग के सामने रखे जिसमें थाना प्रभारी उमरावगंज ने सभी को अस्वासन दिया है की जल्द से इन समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारीयों के सामने रखेंगे और निराकरण करेंगे वहीं उनके दिए गए सुझावों के लिए आभार प्रकट किया !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!