*थाना सूखीसेवानिया परिसर में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन*
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी
_Sdop प्रिया सिंधी ने दिए सायबर सुरक्षा और बचाव के सुझाव_
भोपाल। राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में थाना सूखी सेवानिया पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के कई गाँवों के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि एवं आम जनसेवक भी शामिल हुए। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी ने लोगों को सायबर सुरक्षा हेतु कई उपाय बताए। उन्होंने कहा कि ज़ब भी किसी अनजान नंबर से फ़ोन आए तो सतर्क रहे तथा किसी भी अन पहचान व्यक्ति का वीडियो कॉल ना उठाए । और अगर गलती से ऐसी कोई गलती हो भी जाती है तो नजदीकी थाना क्षेत्रों में संपर्क करें । ओवर स्पीडिंग से बचे अगर कोई एक्सीडेंट होता है तो उसमें मदद करें आपकी इस पहल पर हमारे पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा !
*जनता ने बताई क्षेत्र में आ रहीं समस्यायें*
जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता अपने अपने गाँव क्षेत्र में आ रहीं जन समस्याओं से एसडीओपी और पुलिस विभाग के सामने रखी जिसमें एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी ने सभी को अस्वासन दिया है की जल्द से इन समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारीयों के सामने रखेंगे और निराकरण करेंगे !
*यह भी रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी
थाना इंचार्ज दिलीप जायसवाल
उपनिरीक्षक के.एल सुनहरे, सी.एल यादव, गयाराम शाक्य, विकाश, योगेन्द्र शुक्ला सहित सुमित उपस्थित रहे।