*जनता के विश्वास पर खरा उतरुंगा – गजेंद्रसिंह पटेल*
खरगोन जिले से प्राइम संदेश
– भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर लोकसभा प्रत्याशी व सांसद श्री पटेल का किया स्वागत
*खरगोन।* भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे खरगोन संसदीय क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी घोषित कर जनता की सेवा का अवसर दिया है। मैं जनता की अपेक्षा व विश्वास पर खरा उतरकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनवरत कार्य करुंगा। मैंने वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र को विकास की अनेक सौगातें दी हैं। जो कार्य शेष रह गए हैं उन्हें पुनः सांसद चुने जाने पर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करुंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है क्षेत्र की जनता मुझे दोबारा सांसद चुनकर मोदीजी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी।
यह बात खरगोन सांसद व लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल ने भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा शनिवार शाम खरगोन संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद देर रात्रि जिला कार्यालय पहुंचे की श्री पटेल का भव्य आतिशबाजी, तिलक लगाकर व मिठाई बांटकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में श्री पटेल ने खरगोन क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ नेताआें व संगठन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याण अग्रवाल व परसराम चौहान ने कहा श्री पटेल को क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस बार वे चार लाख से अधिक वोटों से विजयी होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, खरगोन नपाध्यक्ष छाया जोशी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र परसाई, गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव मंचासीन थे। संचालन चंद्रशेखर भालसे ने किया व आभार श्री भावसार ने माना।
*भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं*
खरगोन भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर ने खरगोन क्षेत्र से सांसद श्री पटेल व खंडवा क्षेत्र से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हर्ष जताते हुए केंद्रीय नेतृत्व नेतृत्व का आभार माना। उन्होंने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा दोनों पार्टी प्रत्याशियों की प्रचंड बहुमत से जीत होगी। प्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटों पर विजयी होगी। साथ ही 400 सीट पार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।