“किरंदुल की शिवांगी वर्मा को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) दिनांक 20 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा एवं संसदीय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सच्चिदानंद शुक्ला थे । उपरोक्त दीक्षांत समारोह में डीएवी किरंदुल के प्राचार्य पी. एल. वर्मा की सुपुत्री शिवांगी वर्मा को विश्वविद्यालय के संपूर्ण एम ए प्रभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा गोल्ड मेडल तथा “प्रशस्ति पत्र ” प्रदान किया गया शिवांगी वर्मा के इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ-साथ पूरा किरंदुल नगर गौरवान्वित हुआ है। शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही शिवांगी वर्मा अपने विद्यालय तथा विश्वविद्यालय की प्रेसिडेंट भी रह चुकी है ।