*भ्रष्टाचार के मामले में खंडवा का पीएचई विभाग अव्वल*
खंडवा जिले में रनिंग बिल के नाम पर घटित निर्माण का बोलबाला
खंडवा। लोग स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग खंडवा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित एवं निर्धारित मात्रा में राज्य शासन की नीति एवं निर्देशों के अनुरूप पेयजल प्रदाय हेतु नल जल योजनाओं का सर्वेक्षण,अन्वेषण एवं क्रियान्वयन करने के नाम पर खंडवा जिले में पीएचई विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है। खंडवा जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा उचित कदम नहीं उठाते हुए घटिया निर्माण को सही सिद्ध करने में लगे हैं। वहीं इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दी जा चुकी है। खंडवा जिले में निरन्तर योजना और जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की दुर्दशा देखने लायक है। जहां पर गुणवत्ताहीन और घटिया कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद भी जिले के जिम्मेदार मोन होकर इंजिनियर, एसडीओ, के साथ मिलकर कार्य को लिपापोती करने में लगे हैं। या यू कहे खंडवा पीएचई के संरक्षण में भ्रष्टाचारी व भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। देखने योग्य बात तो यह है कि जो ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। क्या विभाग व जिले के मुखिया कलेक्टर अनूपकुमार सिंह घड़ियां निर्माण की जांच करवा पाएंगे। या लोक स्वास्थ विभाग व यांत्रिकी विभाग अपने संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार को दबा देंगे।
*खंडवा जिले में नियमों की धज्जियां उड़ाते ठेकेदार को PHE का संरक्षण*
सूत्रों की माने तो खंडवा जिले में किए जा रहे हैं जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्माण कार्य में ठेकेदारों की लापरवाही की कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी उचित कार्रवाई नहीं करते और किए जा रहे हैं घटिया कार्य को अनदेखा कर ठेकेदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। पीएचई विभाग के जिम्मेदार।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की नियम अनुसार किसी भी कार्य को चालू करने के पूर्व उस पर कार्य का नंबर लागत प्रारंभ दिनांक से लेकर पैकेज क्रमांक मत सहित अनेक कार्य का लेखा-जोखा होना चाहिए परंतु लेखपाल से लेकर इंजीनियर एसडीओ सभी की मिलीभगत से बिना बोर्ड के ही कार्य किए जा रहे जिससे ग्रामीणों को जानकारी ना मिले और किए जा रहे मनमर्जी के कार्यों में कोई शिकायत ना करे। जानकारी के लिए बता दे की ग्राम पंचायत जामन्या खुर्द के ग्राम खेरी, जूनापानी, मोहनियां खेड़ा, में बिना बोर्ड के कार्य किए जा रहे हैं। यदि कही लगे भी है तो बोर्ड के स्थान पर फ्लेक्स लगा दिया गया वहीं ग्राम देवली कला, शर्मेशर, भगावा में नियम अनुसार खुदाई नही की गई। जिससे पाईप ऊपर ही दिखाई दे रही है। हरसूद व विकास खण्ड खालवा के कई ग्रामों में कहीं-कहीं तो स्टैंड पोस्ट बने ही नहीं और जहां पर बने हैं वहां पर भी घटिया किस्म के स्टैंड पोस्ट बने हैं जो नल की टोटी लगी है वह भी लोहे की लगी है दुधकुंडिया खेरी मैं चल रहे कार्यों की स्थिति बद से बत्तर है जबकि यहां पर पाइप दबाने वाली नाली की यह स्थिति है कि उसके ऊपर जो सीसी की गई है इतनी घटिया किस्म की है कि रोड पर नाली जैसे दिख रही है और कहीं-कहीं तो पाइप ऊपर ही देखे जा सकते हैं जबकि नियम अनुसार कार्य नही किया गया। टोटी लगना चाहिए वही ग्राम पंचायत देवली कला की भी स्थिति यही है। जहा पर कही कही स्टैंड बनाए हैं वह भी घटिया किस्म की है। स्टैंड पोस्ट में ना ही सरिया और ना ही जी आई पाईप जो उसमें लगने वाला है जिसमें नियमों के अनुसार जी आई पाइप का लगाना चाहिए। वह भी खंडवा जिले के कई ग्रामों में नही है।
मध्य प्रदेश की खंडवा जिले में यदि उच्च स्तरीय जांच हो तो नीचे विभाग व ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा वही गलियों में जनरल कनेक्शन के लिए जो पाइप छोड़े हैं वह भी ऊपर दिख रहे हैं और कहीं ना कहीं तो बी रोड पर से नल कनेक्शन निकाल दिए हैं जिससे बाहर निकालने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो हाल गड्ढे बने हैं वह भी कही कही खुले और बीच सड़क पर बना दिए गए हैं मवेशी और पशुओं को गिरने का डर भी बना रहता है साथ ही देखा जाए तो पाइपलाइन दबाने के लिए रोड़ों को खोदा गया है तो कहीं-कहीं ठेकेदार के द्वारा जो सीसी की गई है वह भी घटिया किस्म की गई है जिसमें रोड प्रणाली देखी सूत्रों की मांने तो कहीं-कहीं तो बिना आर सीसी तोड ही आरसीसी का बिल लगा दिया गया। मामले की संपूर्ण जांच की जाना अनिवार्य है जिससे आम जन को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित ना रहे।
इनका कहना है
आपने जो ग्रामों में घटिया कार्यों की जानकारी दी है। जांच करते हैं।
सब इंजिनियर वास्कले