गांव में महिलाओं को पदस्थ कर भूला स्वास्थ्य विभाग, नही कोई सुध लेने वाला
पार्वती नदी के किनारे बने उप स्वास्थ्य केंद्र में 4 साल से अकेली रहती महिला कर्मचारी
सुठालिया थाना क्षेत्र में नही है कोई महिला पुलिसकर्मी पदस्थ, बिना महिला कर्मचारी के संचालित हो रहा थाना
राजगढ़ । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलें के अंतिम छोर पर बसी सेमलापार ग्राम पंचायत में आज दिन दहाड़े आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी गायत्री कुशवाहा को 5 से 7 लड़को ने आकर गाली गालौच और गंदी गंदी हरकतें दोपहर 3 बजे हॉस्पिटल पर आकर की गई वही जब अधिकारी गेट बंद कर हॉस्पिटल के अंदर चली गई तो लड़को के द्वारा हॉस्पिटल के गेट और खिड़की को ठोकने लग गए । जिसके बाद महिला अधिकारी ने गांव के व्यक्ति को कॉल कर मदद के लिए बुलाया तब जाकर लड़के वहा से भाग गए, आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा की 4 साल से उपस्वास्थ्य केंद्र में अकेले रहते हुए नौकरी करने वाली महिला कर्मचारी की सुध लेना वाला स्वास्थ्य विभाग में कोई नहीं । जबकि महिला कर्मचारी रहवासी इलाके से आधा किलोमीटर की दूरी पर अकेले रहती है नदी के किनारे 3 साल के छोटे बच्चें के साथ यदि कोई अप्रिय घटना घट जाए तो कोई सुध लेना वाला तक नहीं है । जबकि इतने बड़े सुठालिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी महिला कर्मचारी पदस्थ नहीं है आखिर क्या कारण है कि राजगढ़ जिले के इस थाना क्षेत्र अंतर्गत कोई भी महिला कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं है ।
क्या कहना है ।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मैं कार्रवाई के लिए आदेशित करता हूं।
धर्मराज मीना पुलिस अधीक्षक राजगढ़
जानकारी मिली है सक्त कार्यवाही की जाएगी ।
शिवप्रशाद मुंडराह संयुक्त कलेक्टर राजगढ़
मामले की जानकारी के लिए थाना प्रभारी का अवगत कराया है जानकारी मंगाई जा रही है ।
नेहा गौर एसडीओपी ब्यावर
उच्च अधिकारी से जानकारी प्राप्त हुई है घटनास्थल पर जाया जा रहा है ।
राकेश धामले थाना प्रभारी सुठालिया