Breaking News in Primes

आरोपियों में हड़कंप सांची पुलिस की बड़ी कामयाबी

0 181

आरोपियों में हड़कंप सांची पुलिस की बड़ी कामयाबी

2 फरवरी 2024

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 14 .12 .23 को फरियादी मोहन मोंगिया निवासी ग्राम गुलगांव ने रिपोर्ट किया कि हर साल चामुंडा माता की पूजा की जाती है दिनांक 13 12 23 को पूजा कार्यक्रम के दौरान बली के बकरे का गोश्त ना देने की बात पर से आरोपीगढ़ बाल्मी मोंगिया बाबू मोंगिया अनिल मोंगिया बुतरु मोंगिया चांदनी मोंगिया फूलबाई मोंगिया के द्वारा लाठी डंडे एवं पत्थरों से मारपीट कर रमन मोंगिया चेतन मोगिया शेखर मोगिया सुलोचना मोगिया उमेश मोगिया के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाई रिपोर्ट पर थाना सांची में अपराध क्रमांक 271/23धारा294,232,506,336,34 भादबि का कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्रकरण में घायल रमन की मृत्यु हो जाने एवं घायल को प्राण घातक चोट होने से प्रकरण में धारा 325,307,302, भादवी का इजाफा किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में आरोपियों पर ₹10000 की इनामी घोषणा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन मोहन साहबान थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी के द्वारा टीम गठित की जा कर आरोपियों की तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा आरोपी बाल्मी मोगिया चांदनी मोगिया फूला बाई मोगिया को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था आज दिनांक 02,02,2024 को आरोपी गण अनिल मोगिया सुनील उर्फ बुतरु मोगिया को गिरफ्तार कार्यालय में पेश कर जेल भेजा गया प्रकरण में एक आरोपी बाबू मोगिया फरार है जिसकी तलाश की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी निरीक्षक राधेश्याम पटेल रमेशजालबान राजू यादव स उ नि चालक संजय सिंह सुरेश गोहे संजय सिंग सत्येन्द्र केदार सिंग प्रशान्त परमार राजू अहिरवार महिला आर.पूजा रघुबंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!