प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारंभ
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला,रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन 02 फरवरी 2024
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत लघु अवधि प्रशिक्षण शासकीय आईटीआई रायसेन एवं शासकीय आईटीआई मंडीदीप में प्रारंभ किया जा रहा है। शासकीय आईटीआई रायसेन में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (NSQF) एवं असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन (NSQF) एवं शासकीय आईटीआई मंडीदीप में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (NSQF) के तहत लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। प्रवेश हेतु निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये शासकीय आईटीआई रायसेन के मोबाईल नंबर- 8989516463 शासकीय आईटीआई मंडीदीप के मोबाईल नंबर 8319284004 पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक पात्र अभ्यार्थी स्वयं का ऑनलाईन पंजीयन गूगल फॉर्म लिंक https://me-qr.com/whPQPZpx के माध्यम से कर सकते हैं।