नाराज भाजपा कांग्रेस पार्षदों ने फिर लामबन्द होकर कलेक्टर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
अरविंद दुबे को सौंपा ज्ञापन
रायसेन।नगर पालिका परिषद रायसेन में अनियमित्तायें भ्रष्टाचार जनहित योजनाओं विकास कार्यों की राशि में नियम विरूद्ध चयन परिषद की बैठकों में नपा अध्यक्ष पति जमना सेन द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत अनावश्यक हस्तक्षेप को लेकर नगरपालिका उपाध्यक्ष भाजपा की मीना दीपेंद्र सिंह राजावत सहित 13 भाजपा कांग्रेस के पार्षदों ने जिला कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सभी दलों के पार्षद शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है की
हम सभी पार्षदगणों को अपने वार्डों में भी जनता के समक्ष अप्रिय स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र इनकी भेंट राशि देकर लाभ उठा चुके है। विषय चाहे स्वच्छता, पारदर्शिता, ईमानदारी, प्रशासन का हो तो शायद इनके कृत्यों से नगर पालिका रायसेन केवल अपयश ही पा रही है।
कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग की है की अध्यक्ष कक्ष का अनुचित प्रयोग बन्द करवाया जावें। जिसका विचार स्वंय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपने प्रथम उदवोधन में किया था कि निकायों का संचालन वास्तविक अध्यक्ष एवं पाषदों की बैठको सर्व सम्मित निर्णयों के द्वारा हो न की बैठकों में निर्णय अध्यक्ष पति द्वारा किये जाते है। हम और आपका नगर पालिका परिषद, रायसेन सभी भारतीय जनता पार्टी तथा स्वतंत्र रूप से चुनकर आये पार्षदगण इस ध्यान आकर्षित कर रहे है।
ज्ञापन देने वालों में वार्ड 2 असरीन जुबेर खान वार्ड 3 से रवि यादव वार्ड 4 दीपक थोरात वार्ड 5 किरण राजकिशोर सोनी वार्ड 6 से प्रभात चावला वार्ड 7 से शमीम डग्गा पहलवान वार्ड 9 योगिता राहुल परमार वार्ड 10 से प्रीति अखिलेश सोनी वार्ड 12 से उपाध्यक्ष मीना दीपेंद्र सिंह राजावत वार्ड 15 से यशवंती भीम बघेल वार्ड 16 से आरिफ हुसैन अजीजा बी वार्ड 17 से वार्ड 18 से गोवर्धन सहरिया शामिल थे।