Breaking News in Primes

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा:आराध्य देव रामलला के स्वागत में भगवा रंग में रंगा रायसेन शहर, राम,केसरी नन्दन

0 453

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा:आराध्य देव रामलला के स्वागत में भगवा रंग में रंगा रायसेन शहर, राम,केसरी नन्दन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

हनुमान मंदिर में हो रहा हनुमान चालीसा अखण्ड रामायण पाठ रामधुन के धार्मिक आयोजन

रायसेन।हमारे आराध्य देव भगवान रामलला के अयोध्या धाम अपने गर्भगृह में दरबार सहित विराजित होने पर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है।रायसेन शहर में भी घर, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भगवा झंडों की काफी डिमांड हो रही है।

रायसेन शहर में रविवार को निकलीं दो अलग अलग भगवा रैलियों और प्रभात फेरियों की वजह से शहर का माहौल राममय हो गया।भगवा झंडों का दोपहर के वक्त स्टॉक खत्म हो गया।पिछले एक हफ्ते से भगवान श्रीराम का हाथ में धनुष बाण लिए भगवा झंडा तो कहीं राम भक्त हनुमान युक्त भगवा झंडों की काफी डिमांड है।जहां नजर घुमाओ उधर एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम और मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम से रायसेन शहर का माहौल राममय हो चुका है।नगर की दुकानों हाट बाजार में लोगों ने दीया बाती सहित रंगोली और पूजन सामग्री सहित आतिशबाजी की भी खरीदी की।वहीं रायसेन के बाजारों मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके दरबार की प्रतिमाओं की डिमांड बर्तन दुकानों पर ज्यादा रही ।उधर रामलला के परिवार की प्रतिमाओं सहित अयोध्या धाम में विराजित होने की खुशी और गर्व से सनातन हिन्दू धर्म के लोग खासे काफी उत्साहित हैं।रविवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के तत्वावधान में सिद्ध मारुति नन्दन मन्दिर सागर रोड़ पाटनदेव से पूजा अर्चना के बाद रामधुनों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।यह प्रभात फेरी मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई सिद्ध हठीले हनुमान मंदिर गंजबाजार पहुंच कर समाप्त हुई।प्रभात फेरी में जय जय श्रीराम के जयकारों से शहर गूंज उठा।जहां मन्दिर के पुजारी पण्डित दुर्गा प्रसाद शर्मा, देवी भजन गायक अनिल चौरसिया द्वारा भगवान रामचन्द्र, हनुमान जी की आरती की।इसके बाद रामभक्तो को महा प्रसादी वितरित की गई।प्रभात फेरी में सांची सीट के भाजपा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, श्री हिउस के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, जमना सेन, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार यादव, जिपं अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा, जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा, मनोज कुशवाहा गोपालपुर, ब्रजेश चतुर्वेदी, संदीप दुबे हल्ला महाराज,दीपक पंड्या, धीरेंद्र सिंह कुशवाह,विनयकांत चतुर्वेदी एडवोकेट, अशोक अग्रवाल,दीपक पंड्या मुकेश रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि दीपेंद्र दीपू सिंह कुशवाह कृष्ण मोहन चतुर्वेदी, चंद्रकृष्ण रघुवंशी बब्लू ठाकुर ,बब्लू चौधरी,राकेश राजपूत,भावेश खूबचंदानी,गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट आदि शामिल हुए।श्रीकृष्ण गौशाला नन्दन वन नरापुरा से भी प्रभात फेरी रविवार को सुबह करीब 11 बजे निकाली गई।जो कि सिद्ध हनुमान मंदिर नरापुरा पहुंचकर समाप्त हुई।जिसमें साँची के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी पुष्पेंद्र राठौर डॉ राजेश लोधी सहित भाजपाई रामभक्त शामिल हुए।

700 स्वंयसेवक कदमताल मिलाकर चले… गाए राष्ट्र भक्ति गीत

रविवार को दोपहर ढाई बजे दशहरे ग्राउंड से लगभग 700 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र और बड़े युवा स्वंयसेवक बैंडबाजों की धुनों पर सड़कों पर कदमताल मिलाकर देशभक्ति गीत गाते हुए निकले।पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया।सागर चौराहा भवानी होटल के सामने भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा मोहन चक्रवर्ती दीपक धर्मेंद्र राठौर ऋषभ श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव आदि ने किया स्वागत।

शहर के मिश्र तालाब मन्दिर घाट पर महंत मनीराम महाराज ने बताया कि 22 जनवरी को शाम 6 दीपोत्सव रात्रि में गंगा आरती होगी।22 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे सिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर बावड़ी पुरा वार्ड 2 से प्रभात फेरी डीजे बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी।जो नरापुरा हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी।22 जनवरी सोमवार को भगवा झंडा यात्रा शाम4 बजे बाजेगाजों के बीच सिद्ध मारूति नन्दन मन्दिर पाटनदेव से जय जय श्री राम के जयकारों के साथ निकाली जाएगी जो कि सिद्ध हठीले हनुमान मंदिर गंज बाजार पहुंचकर आरती के बीच समापन होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!