आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को सागर कंपनी के न्यू प्लांट का
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
उद्घाटन करने आए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी माननीय सुरेंद्र पटवा जी विधायक भोजपुर विधानसभा क्षेत्र, माननीय सांसद जी, एवं सांची विधानसभा के विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी जी एवं रायसेन जिले के एडीएम सर अरविंद दुबे कलेक्टर रायसेन को वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय औबेदुल्लागंज के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अन्य महाविद्यालय की भांति इस महाविद्यालय में भी, स्थाईकर्मी में विनियमित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं विधायक सुरेंद्र पटवा जी एवं एड एम डॉक्टर अरविंद दुबे कलेक्टर रायसेन ने आश्वासन दिया कि आप कर्मचारियों के हित महाविद्यालय के प्रचार से बात करेंगे। इस मौके पर महाविद्यालय के तृतीय कर्मचारी नरेंद्र विश्वकर्मा (जिला अध्यक्ष जनभागीदारी कर्मचारी संघ) एवं चतुर्थ कर्मचारी में मनोज कुमार धनीराम बंसल सुनील चौहान रामेश्वर यादव इकराम खान सुनील पवार इत्यादि कर्मचारी मौजूद थे।