अयोध्या में श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नगर गैरतगंज में श्रीराम बारात का भव्य आयोजन
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
अयोध्या में श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नगर गैरतगंज में श्रीराम बारात का भव्य आयोजन
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया ।जहां अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा मौके पर जहां पूरे देश मे भक्तिमय माहौल है तो गैरतगंज में भी अनेक आयोजन किये जा रहे है। शनिवार को हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में विशाल श्रीराम बारात का आयोजन किया गया
श्रीराम बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित है डीजे ढोल पटाखे अनेक अखाड़े के साथ श्री राम बारात का भव्य चल समारोह निकाला गया चल समारोह किसानी मोहल्ला से होकर में मार्केट से होकर मुख्य मार्ग ठेका पर मंदिर से होकर प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर पर जाकर समापन हुआ नगर गैरतगंज में इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए
गैरतगंज को दिवाली की तरह सजा रखा है जहां पर फ्लेक्स झंडा सर्किट दीप प्रचलित आदि से लोगों ने अपने-अपने घर को सजा रखा है
आगामी कार्यक्रम किस जनवरी को नगर गैरतगंज में कलश यात्रा का आयोजन भी रखा गया है कलश यात्रा ठेका पर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई खेड़ापति माता मंदिर पर जाकर समापन होगी कलश यात्रा का समय दोपहर 12:00 बजे से रखा गया है जिसमें नगर की सभी माता एवं बहनो को घर घर जाकर सादर आमंत्रित किया गया है
22 जनवरी को खेड़ापति माता मंदिर पर नगर भंडारा और रामायण पाठ की पूर्ण आहुति की जाएगी
नगर गैरतगंज के सभी मंदिरों प्रसादी भी वितरण की जाएगी और सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा