लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
*शिक्षक को हटाने पालक हुए लामबंद *
गैरतगंज। गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्रा की माध्यमिक शाला का मामला संज्ञान में आया है कि शिक्षक मनीष श्रीवास्तव पढ़ाई के समय मै छात्रों के साथ क्रिकेट मैच खेलते रहते थे जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभवित हो रही थी पलकों के कहने पर वो कहते कि जाओ मेरी शिकायत कर दो इस बात से तंग आकर पलकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गैरतगंज SDM . तहसीलदार गैरतगंज विकासखंड शिक्षा अधिकारी BEO गैरतगंज को लिखित में शिकायत कर शिक्षक को ग्राम सर्रा से हटाने की मांग की ।
पालकों की मांग पर एवं बच्चों की परीक्षा को देखते हुए शिक्षक की वयवस्थ अन्यत्र करने आदेश जारी कर दिया ।
पर शिक्षक का आलम यह है कि बी ई ओ गैरतगंज पर आदेश निरस्त करने हेतु विभिन्न प्रकार से दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है ।जो शिक्षक के अडियल रबेया को दर्शाता है।