Breaking News in Primes

सड़क पर उतरीं नपा सीएमओ अमले के साथ होटलों चाट

0 211

सड़क पर उतरीं नपा सीएमओ अमले के साथ होटलों चाट

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

पकोड़ी और फलों के ठेलों पर गंदगी देख कराई चलानी करवाई, दुकानदारों में मची हड़कंप

रायसेन।गुरुवार को दोपहर सड़क पर नपा सीएमओ सुरेखा जाटव जुर्माने की कार्रवाई के लिए नपा अमले के साथ उतरी।चालानी कार्रवाई करने से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनीं रही।

सुलभ शौचालय बस स्टैंड के बगल में गंदगी पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई को नपा अमले ने चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया।इसी तरह मुखर्जी नगर गेट के समीप एक फल ठेले और एक चाट पकोड़े संचालकों पर चालानी कार्रवाई की।व्यापारियों से जुर्माना कर 900 रुपये वसूले गए।नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि चाट पकोड़ों फल विक्रेता आसपास कचरा गंदगी जमा न दें।खाने पीने की वस्तुओं को खुले में न रखें हमेशा ढंककर।वरना लापरवाही बरती जाने चालानी कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में नपा सीएमओ सुरेखा जाटव, स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहोड,मनुकान्त चौरसिया, पवन मीणा नरेंद्र मालवीय आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!