Breaking News in Primes

गरीबों के निवाला छीनकर अधिकारी राशन दुकान की मिलीभगत से अनाज की धड़ल्ले

0 103

गरीबों के निवाला छीनकर अधिकारी राशन दुकान की मिलीभगत से अनाज की धड़ल्ले

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

से की जा रही बाजार में जमकर कालाबाजारी

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

15 जनवरी2024

 

गरीबों को सस्ता अनाज के नाम पर अब तहसील रायसेन क्षेत्र की ग्रामीण अंचलों की पीडीएस दुकानों का राशन की कालाबाजारी का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।यह सबखेल मप्र जिला नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग रायसेन, खादय विभाग और वेयरहाउस के अधिकारियों की मिलीभगत से लंबे अरसे से चल रहा है।राशन दुकानों पर गरीबों मजदूरों सहित पात्र हितग्राहियों को हर महीने कोटा एलॉट होता है।लेकिन जब गरीब सस्ता गेंहू चावल नहीं ले पाते।उनके हिस्से का सस्ता अनाज राशन दुकान संचालक और अधिकारियों की सांठगांठ से बाजारों में ऊंचे दामों पर बाजार में कालाबाजारी की भेंट चढ़ जाता है।हालांकि राशन दुकानों पर निगरानी रखने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो वितरण स्टॉक की जानकारी संबंधित विभाग और शासन स्तर तक भेजी जाती है।लेकिन फिर भी सतत मॉनिटरिंग के अभाव में सस्ते अनाज की कालाबाजारी का गोरखधंधा जमकर फलफूल रहा है।शहर की ही इन राशन दुकानों का सस्ता अनाज फुटकर गल्ला व्यापारियों को बेचा जा रहा है।चावल यहां लोग 10 से 15 रुपये किलो बिक जाता है।बाद में व्यापारी इस स्टॉक को ऊंचे दामों में लोडिंग वाहनों से भोपाल भेजा जा रहा है।अनदेखी का आलम यह है कि हरेक रविवार को सस्ते गेंहू चावल लोडिंग कर गाड़ियों में लोड होकर भोपाल भेजा जा रहा है।जिम्मेदार विभाग के अधिकारी रविवार अवकाश पर रहते हैं।ऐसे में मौका का भरपूर फायदा उठाते हुए गल्ला के फुटकर कारोबारी जमकर मुनाफा कमा रहे हैं।

 

 

घुना खराब गेंहू वितरण करने गांवों की पीडीएस दुकानों पर भिजवाया

शहर सहित अधिकांश गांवों की पीडीएस राशन दुकानों पर घुना सड़ा खराब गेंहू कोटा भरकर जबरन भिजवाया जा रहा है ।लेकिन नॉन विभाग रायसेन और जिला खाद्य विभाग के अधिकारी इन गेंहू की क्वालिटी जांच नहीं करते।ऐसी स्थिति में घुन लगे खराब गेंहूं इंसान तो क्या जानवर भी इसे सूंघना और खाना पसंद करते हैं।सालेरा की एक राशन दुकान सहित पीडीएस की गांवों की दुकानों पर कुछ इस तरह के घुने गेंहू कोटा भेजे जाने का मामला उजागर हुआ है।गेहूं सैम्पल हाथ में लेते हुए घुना पावडर हथेली में चिपक रहा है।

 

 

बगैर बिल के भेजा अन्नदूत गाड़ी से 80 क्विंटल गेंह

 

 

सोमवार को बम्होरी वेयरहाउस से अन्नदूत गाड़ी में 80 क्विंटल लोडिंग कर वेयरहाउस अधिकारियों द्वारा बिना बिल के शहर के कलई पुरा की राशन दुकान पर भेजा गया था।जब कुछ मीडिया कर्मियों को अनाज के ब्लैक मार्केटिंग की खबर लगी तो।मीडिया कर्मियों को देखकर वाहन चालक और कर्मचारी ने गोलमाल जबाव दिया तो शक और भी गहरा गया।मीडिया कर्मियों ने जब जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की।अन्नदूत वाहन चालक हम्मालों को बुलाकर वेयरहाउस के दफ्तर पहुंचे।वाहन चालक से फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव वेयरहाउस हाउस की महिला अधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा वाहन चालक को फटकार लगाते हुए कहा कि बिल कहाँ है बताइए।तो बिना बिल के पाया गया तब उन्होंने उनकी खिंचाई की।अधिकार बगैर बिल के आइंदा गाड़ी बिल्कुल नहीं भेजें वरना मनमानी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

वेयरहाउस रायसेन में पदस्थ प्रायवेट कर्मचारी

वेयरहाउस दफ्तर जिला मुख्यालय पर एक महिला अधिकारी द्वारा कुछ प्रायवेट कर्मचारी पदस्थ किए गए हैं।जो निजी सरकारी वेयरहाउस सहित राशन दुकानों के संचालकों से हर महीने लाखों रुपये की वसूली कर महिला अधिकारी तक हिस्सा हर महीने भेजा जाता है।इसी चौथ वसूली से प्रायवेट कर्मचारियों को हर महीने मोटी तनख्वाह दी जा रही है।

इनका कहना है

सरकारी वेयरहाउसों निजी वेयरहाउस से अनाज गोलमाल किए जाने के मामले अब बर्दाश्त नही किए जाएंगे।हमने जिम्मेदार विभागों की टीम से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।मुकेश कुमार एसडीएम रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!