पार्टी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का 68 वा जन्मदिवस मनाया।
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हरदा ने बीए स पी सुप्रीमों बहन कु मायावती के 68 वे जन्म दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल जोन के प्रभारी श्री सिरसवाल विशेष अतिथि प्रभुदयाल उमरिया पूर्व जिलाध्यक्ष टी पी चौधरी, बसपा जिलाध्यक्ष प्रेम गन्नोरे, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानीश तिलवारी, लक्ष्मण सिटोले सारसूद, दयाराम पचोले सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
श्री सिरसवाल बीएसपी भोपाल ने कहा कि बहुजन समाज को अगर अपना उद्धार करना है तो बी एस पी की केंद्र में सरकार बनाने के लिए पार्टी की विचारधारा को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए और संगठन को पोलिंग तक मजबूत करना होगा। कार्यक्रम में बीएसपी के समर्पित युवाओ को साथ लाकर कार्य करने की आवश्यकता है।। मंहगाई, रोजगार, समानता और सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे देश में युवा परेशान है। हमे अपनी सरकार बनाकर मान्यवर कांशीराम जी के विचार और आदरणीय मायावती जी के शासन की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाना है। मंच का सफल संचालन ज्ञानिश तिलवारी ने किया।