Breaking News in Primes

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर पुलिस लाईन में कार्यक्रम

0 224

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर पुलिस लाईन में कार्यक्रम

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

आयोजित।

सशस्त्र बलों में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

 

रायसेन 15 जनवरी 2024

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर 14 जनवरी को रायसेन स्थित पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमाण्डेंट उमेश तिवारी, सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला संयोजक सूबेदार भानुप्रताप सिंह, आरआई कविता डामोर तथा टीआई मनोज सिंह सहित सशस्त्र बल के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सूबेदार भानुप्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की सेवाओं को मान्यता और सम्मान में वर्ष 2017 से हर साल 14 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। करियप्पा 14 जनवरी 1993 को सेवानिवृत्त हुए थे। सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदार देने में हमेशा तत्पर रहने वाले पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ देशभक्ति और बलिदान को श्रृद्धापूर्वक याद किया जाता है। कार्यक्रम में सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए 20 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!