लोकेशन घोड़ाडोंगरी
प्राइम टीवी न्यूज़ जिला संवाददाता योगेश गोस्वामी
हेडिंग स्कूटी और डंफर की टक्कर से हुई मौत
एंकर
आज घोड़ा डोंगरी से मठारदेव मेला जा रहे परिवार हीरालाल पवार एवं उनकी दो बेटियां और भतीजा स्कूटी से मठारदेव मेला घूमने जा रहे थे इस बीच काली माई और राजीव चौक के बीच डंपर से स्कूटी की टक्कर हो गई जिससे हीरालाल पवार की स्पॉट पर मृत्यु हो गई जिसमें उनकी दोनों बेटियां एवं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से पाढर अस्पताल रेफर किया गया और पुलिस ने स्कूटी से टक्कर हुई डंपर को अभिरक्षा में ले लिया है