Breaking News in Primes

कड़ाके की ठंड और कपकपाती शीत लहर के बावजूद रामलीला

0 236

कड़ाके की ठंड और कपकपाती शीत लहर के बावजूद रामलीला

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

मेला देखने पहुंचे दर्शक

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

4 जनवरी2024

भगवान राम ने मायावी अहिरावण पुत्र अतिकाय का का युद्ध मैदान किया बध।

रायसेन। श्री रामलीला महोत्सव के चलते गुरुवार को रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा अहिरावण पुत्र अतिकाय बध की लीला का मंचन किया, कड़ाके की ठंड और कपकपाती शीत लहर के चलते काफी संख्या में दर्शक रामलीला मेले का आनंद लेने एवं रामलीला को देखने के लिए पहुंचे। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार लंका पति रावण अपने परिवार के एक के बाद एक योद्धा मारे जाने को लेकर काफी चिंतित होता है इसी दौरान रावण ने पाताल लोक के राजा अहिरावण के पुत्र अतिकाय को याद करते हुए पास में बुलाया और राम लक्ष्मण से युद्ध करने के लिए कहा जिस पर अतिकाय रावण से आज्ञा लेकर और रामादल की ओर चल पड़ता है सेना के साथ जाकर भगवान राम लक्ष्मण को ललकारता है। इधर भगवान श्री राम पहले हनुमान जी को युद्ध करने के लिए पहुंचाते हैं परंतु अतिकाय बहुत बड़ा मायावी और छल कपटी राक्षस था जो बीच-बीच में छल कपट के माध्यम से युद्ध मैदान में गुमराह करता है इसके पश्चात हनुमान जी भगवान श्री राम को जाकर बताते हैं कि हे स्वामी आप ही इस अतिकाया। नामक राक्षस से युद्ध कर सकते हैं इतनी बात हनुमान जी की सुनकर भगवान श्री राम लक्ष्मण।

उठकर हनुमान जी के साथ युद्ध करने के लिए चल पड़ते हैं । इस दौरान काफी देर तक दोनों ओर से युद्ध होता है परंतु अहिरावण पुत्र अतिकाय की एक विशेषता थी कि वह गुमराह करने के लिए बीच-बीच में अपनी सांस को रोक लेता था जिससे भगवान राम को पता चल सके कि उसकी मौत हो गई परंतु कुछ देर बाद वह फिर उठकर खड़ा होकर और युद्ध मैदान में काफी देर तक लड़ता रहा आखिरकार परमात्मा राम के हाथों से वह बच नहीं पाता और प्रभु श्री राम युद्ध के दौरान ही अधिकाय का वध कर देते हैं।

 

शुक्रवार को होगी मेघनाथ द्वारा राम लक्ष्मण को नागफाश में बांधने की आकर्षक लीला

श्री रामलीला समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को रामलीला मैदान में मेघनाथ द्वारा राम लक्ष्मण को नागफांस में बांधने की आकर्षक प्रसंग लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा जो की युद्ध के दौरान भगवान राम और लक्ष्मण को अपनी मायावी शक्ति से बांधकर रावण के पास ले जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!