कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार पेट्रोलियम डिपो भेजी गई अधिकारियों की टीमें, जिले के
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
लिए लगातार हो रही पेट्रोल–डीजल की आपूर्ति
जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है पेट्रोल–डीजल, सतत आपूर्ति हेतु अधिकारियों की निगरानी में पेट्रोलियम डिपो से लाए जा रहे हैं टैंकर।
हिट एण्ड रन कानूनों के नवीन प्रावधानों के विरोध में ट्रक ड्राइवरों द्वारा की जा रही हड़ताल के कारण जिले में नागरिकों को परेशानी ना हो तथा पेट्रोल, डीजल, दूध, सब्जी सहित सभी जरूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में सभी आवश्यक उपाय तथा व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिले में सभी पेट्रोल टैंक पर पर्याप्त मात्रा पेट्रोल–डीजल उपलब्ध है तथा इनकी सतत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार एसडीएम गौहरगंज के नेतृत्व अधिकारियों तथा पुलिस की टीम बकानिया भोपाल स्थित डिपो पहुंची तथा जिले के लिए 17 टैंकर पेट्रोल–डीजल भरवाकर रवाना किए। नायब तहसीलदार महेंद्र राजपूत, एस आई केशव वर्मा और जेएसओ पूर्णिमा श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ नारयावली स्थित एचपीसीएल और आईओसीएल डिपो पहुंचे तथा जिले के लिए आवश्यक पेट्रोल डीजल टैंकर रवाना किए। इसके अतिरिक्त सागर और बीना स्थित डिपो भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम भेजी गई हैं, जिनकी निगरानी में जिले के लिए पेट्रोल–डीजल की सतत आपूर्ति कराई जा रही है।