Breaking News in Primes

जिले में पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक, जनता न हो परेशान अधिक लेने की होड़ से बचें

0 281

लोकेशन

जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

जिले में पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक, जनता न हो परेशान अधिक लेने की होड़ से बचें

 

एंकर

सूरजपुर/02 जनवरी 2024/ जिले के सभी पेट्रोल पंपों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल एवं डीलज की मात्रा उपलब्ध है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में निरंतर जिले के समस्त पेट्रोल पंपों में ऑयल उपलब्धता की निगरानी की जा रही है। हड़ताल से बनने वाली परिस्थितियों पर सूरजपुर कलेक्टर सहित पूरा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। परिस्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। जिले के सभी पेट्रोल पंपों में पर्याप्त स्टॉक आमजनों के उपयोग के लिए उपलब्ध है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और जरूरत के मुताबिक ही वाहनों में ऑयल भरवाने की अपील जिला कलेक्टर द्वारा जिले की जनता से की गई है। कलेक्टर ने कहा है कि जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। ऑयल की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार ऑयल वितरण कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। जिले के सभी पेट्रोल पंपों में ऑयल कंपनियों द्वारा निरंतर डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है। वितरण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आगे भी जनहित और जन उपयोग के लिए ऑयल की आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने का आश्वासन प्रशासन को दिया है । प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!