Breaking News in Primes

कृषि उपज मंडी समिति में 03 जनवरी से बंद रहेगा नीलामी

0 103

कृषि उपज मंडी समिति में 03 जनवरी से बंद रहेगा नीलामी

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

कार्य

 

रायसेन, 02 जनवरी 2024

अनाज और तिलहन व्यापार संघ कृषि उपज मंडी समिति रायसेन द्वारा मंडी कार्यालय को सूचित किया गया है कि ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा अचानक हड़ताल किए जाने से व्यापारियों को माल लोडिंग के लिए वाहन उपलब्ध नहीं होने से व्यापारीगणों द्वारा 03 जनवरी 2024 दिन बुधवार से हड़ताल समाप्त होने तक नीलामी में भाग लेने में असमर्थ रहेंगे। जिसके दृष्टिगत 03 जनवरी से हड़ताल समाप्त होने तक मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। किसान भाईयों से इस अवधि में अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी में नहीं लाने के लिए कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!